डोनाल्ड ट्रंप की गाजा में शांति लाने की योजना की पीएम मोदी ने की सराहना...
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्राइल और हमास के बीच गाजा में संघर्ष रोकने के लिए अपनी 20 सूत्रीय योजना रिलीज कर दी है। सोमवार को इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद ट्रंप ने इसकी जानकारी दी। साथ ही इस योजना को लेकर हमास को चेतावनी भी दी। ट्रंप की इस योजना का इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी समर्थन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (30 सितंबर) को एक्स पर पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप की गाजा में शांति लाने की योजना की सराहना की। उन्होंने लिखा, "हम राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प द्वारा गाजा संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक व्यापक योजना की घोषणा का स्वागत करते हैं। यह फलस्तीनी और इस्राइली लोगों के साथ-साथ पूरे पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक रास्ता प्रदान करता है। हमें उम्मीद है कि इससे जुड़े सभी पक्ष राष्ट्रपति ट्रंप की पहल के पीछे एकजुट होंगे और संघर्ष को खत्म करने और शांति सुनिश्चित करने के इस प्रयास का समर्थन करेंगे।"
साभार अमर उजाला

