पीएम मोदी, राहुल गांधी और CJI में सीबीआई के अगले प्रमुख को लेकर नहीं बनी सहमति

  • Share on :

CBI यानी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अगले प्रमुख की नियुक्ति के लिए सोमवार को बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, CJI संजीव खन्ना और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए। खबरें हैं कि बैठक के दौरान एजेंसी के अगले चीफ के नाम पर सहमति नहीं बन सकी। ऐसे में सूद का कार्यकाल एक साल बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
सीबीआई निदेशक की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा तीन सदस्यीय नियुक्ति समिति की सिफारिश पर की जाती है। इस समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं तथा इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के प्रधान न्यायाधीश शामिल होते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा पता चला है कि सूद को एक साल का सेवा विस्तार दिया जा सकता है। अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि तीन सदस्यीय पैनल ने कुछ IPS अधिकारियों के नाम पर विचार किया, लेकिन किसी भी नाम पर अंतिम मुहर नहीं लग सकी। इसके बाद सभी सदस्य सूद का कार्यकाल बढ़ाने पर सहमत हुए। बैठक शाम 6 बजकर 45 मिनट पर शुरू हुई थी, जो शाम 7 बजकर 30 मिनट पर चली।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper