काशी पहुंचे पीएम मोदी, हुआ भव्य स्वागत, मॉरीशस के पीएम से द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगे
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 52वें दौरे पर बृहस्पतिवार को काशी पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल व सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे होटल ताज पहुंचे। आज भारत और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बात होगी।
पीएम मोदी ताज होटल पहुंच गए हैं। यहां मॉरीशस के पीएम से द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगे। इससे दोनों देशों के संबंध और बेहतर होंगे। पीएम मोदी के ताज होटल पहुंचते ही मोदी- मोदी के जयकारे लगे। भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी ने कार के अंदर से हाथ हिलाकर काशीवासियों का अभिवादन किया।
पुलिस लाइन में स्वागत के बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से होटल ताल पहुंचे। यहां ढोल- नगाड़ों के बीच पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान हर- हर महादेव के जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से पहले पूरा शहर उत्साह और उमंग से सराबोर नजर आया। बृहस्पतिवार की सुबह से ही पुलिस लाइन चौराहे से लेकर मिंट हाउस, नदेसर और आसपास के मार्गों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और मोदी समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर ओर भगवा रंग की छटा बिखरी हुई थी। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गईं, वहीं उनके साथ आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के स्वागत को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
साभार अमर उजाला