73 साल के हुए PM मोदी, देश भर से मिल रही बधाइयां
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73 जन्मदिन है.पीएम के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर देश और दुनिया के तमाम नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें.'
गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'नए भारत के शिल्पकार मोदी जी ने हमारे देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखने का काम किया है. चाहे संगठन हो या सरकार, मोदी जी से हम सभी को सदैव “राष्ट्रहित सर्वोपरि” की प्रेरणा मिलती है. ऐसे अद्वितीय नेता के मार्गदर्शन में देशसेवा का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.'
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा, 'विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता आदरणीय पीएम मोदी जी को जन्मदिवस की सादर शुभकामनाएं देता हूं. भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा, जनता-जनार्दन के बहुआयामी विकास व राष्ट्र के सार्वभौमिक उत्कर्ष को आपने साकार स्वरूप प्रदान किए हैं. 'अंत्योदय' का हमारा ध्येय आज देश के प्रत्येक गांव में व समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर 'विकसित भारत' के संकल्प सिद्धि का मंत्र बन गया है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की भारतीय जनता पार्टी के हम सभी कोटिशः कार्यकर्ताओं को सदैव आपका नेतृत्व प्राप्त होता रहे.'
अपने जन्मदिन पर, मोदी नई दिल्ली के द्वारका में 'यशोभूमि' के नाम से मशहूर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त, वह द्वारका सेक्टर 21 को द्वारका सेक्टर-25 में नवनिर्मित मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाली दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
आज विश्वकर्मा जयंती भी है. ऐसे में आज सरकार विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करने जा रही है जिसका ऐलान 2023-24 के केंद्रीय बजट में गया था। सरकार इस योजना में 13,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी जिसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय नोडल मंत्रालय के रूप में कार्यरत है.
स्वाथ्य मंत्रालय पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयुष्मान भव: कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है. इसके अलावा, भाजपा एक 'सेवा पखवाड़ा' कार्यक्रम शुरू करेगी जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचना और देश भर में विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करना शामिल है. कई जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया है.