पीएम मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे वाली जगह का किया दौरा,  एयरपोर्ट पर समीक्षा बैठक कर रहे पीएम

  • Share on :

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद विमान हादसे वाली जगह का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने सिविल अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना। पीएम अब अहमदाबाद एयरपोर्ट पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं, जिसमें कई मंत्री और अफसर मौजूद हैं। इस दर्दनाक हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी और विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) विमान गुरुवार दोपहर को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक मेडिकल कॉलेज परिसर में क्रैश हो गया था। इस हादसे में अब तक 265 लोग मारे जाने की खबर है। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। हालांकि, इस भीषण हादसे में विश्वाश कुमार रमेश नामक एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया। वह विमान के अंदर 11ए सीट पर बैठा था। एयर इंडिया के मुताबिक, विमान में सवार 230 यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक थे। विमान में सवार अन्य 12 लोगों में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य थे।
अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना देश के सबसे घातक विमान हादसों में से एक है। डीसीपी कानन देसाई ने संवाददाताओं से कहा कि हमें प्राप्त संदेश के अनुसार 265 शव सिविल अस्पताल पहुंचाए जा चुके हैं। वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में चार एमबीबीएस छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी भी शामिल है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper