केन-बेतवा लिंक परियोजना का 25 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ, तैयारियों को लेकर बैठक
छतरपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के ड्रीम प्रोजेक्ट नदी जोड़ो अभियान के तहत पहली बड़ी परियोजना बुंदेलखंड में साकार होने जा रही है। छतरपुर जिले के बिजावर विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम ढोंढ़न में बनने वाले बांध का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर को करेंगे। खजुराहो के मेला ग्राउंड में आयोजित एक विशाल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री इस परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिसके लिए प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
सोमवार की शाम को कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जिला मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परियोजना की विस्तृत जानकारी पत्रकारों से साझा की। कलेक्टर ने बताया कि 44 हजार 605 करोड़ की कुल लागत से बनने वाली इस परियोजना के प्रथम चरण में 3 हजार 400 करोड़ से बनने वाले ढोंढन बांध के डूब क्षेत्र में आने वाले 14 गांव में भू-अर्जन का काम लगभग 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। पूरी परियोजना के बजट में 90 प्रतिशत हिस्सा केन्द्र सरकार और 10 प्रतिशत हिस्सा मध्यप्रदेश सरकार का होगा।
गौरतलब है कि 22 दिसंबर 2021 को इस परियोजना के लिए बजट स्वीकृत किया गया था। आगामी 6 से 8 वर्षों में परियोजना के पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर जीएस पटेल ने केन-बेतवा लिंक परियोजना से जुड़ी अन्य जानकारियां भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से साझा की। इस दौरान एडीएम मिलिंद नागदेवे भी मौजूद रहे।
इस परियोजना के तहत छतरपुर जिले के बिजावर सब डिवीजन में दो पावर हाउस का निर्माण भी किया जाएगा, जो कि 60 और 18 मेगावाट के होंगे। इसके तहत 28 किलोमीटर लंबी कैनाल का निर्माण किया जाएगा, जिसे केन से बेतवा नदी में जोड़ा जाएगा। इस परियोजना के तहत ढोंढन गांव में 77 मीटर ऊंचा और 2031 मीटर लंबे बांध का निर्माण किया जाएगा। दो टनल भी इसके तहत निर्मित किए जाएंगे, जिनकी लंबाई 1.92 और 1.10 किलोमीटर रहेगी। इनके माध्यम से बांध का पानी वन क्षेत्र के बाहर लाकर नहर में छोड़ा जाएगा।
इस परियोजना से बुंदेलखंड की 44 लाख आबादी को पेयजल की सुविधा मिल सकेगी, साथ ही डैम और नहर के बनने से बुंदेलखंड को सूखे से निजात मिलने की संभावना है। इस परियोजना में जहां मध्यप्रदेश के 10 और उत्तरप्रदेश के 4 जिलों को लाभ मिलेगा तो वहीं छतरपुर जिले के 688 गांव लाभान्वित होंगे। वर्तमान समय तक 9 हजार 214 किसानों को 196.20 करोड़ का मुआवजा वितरित हो चुका है। इस परियोजना में छतरपुर जिले के 9 गांव पूरी तरह से डूब क्षेत्र में आ जाएंगे, जिन्हें पैकेज के तहत अनुग्रह राशि दी जाएगी।
बैठक में मौजूद एसपी अगम जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए 2 हजार से ज्यादा पुलिस डिप्लॉय होगी। साथ ही खजुराहो तक आने-जाने के लिए मार्ग में भी बदलाव किया जाएगा, जिसकी सूचना दो दिन पहले सार्वजनिक कर दी जाएगी।
साभार अमर उजाला