PM मोदी आज विझिंजम पोर्ट का करेंगे उद्घाटन

  • Share on :

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम केरल पहुंचे, जहां वह आज विझिंजम इंटरनेशनल सीपोर्ट के कमीशनिंग समारोह में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी गुरुवार को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के तकनीकी क्षेत्र में उतरे और राजभवन की ओर जाते हुए सड़क के किनारे जमा बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन, और तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर मौजूद भीड़ ने “भारत माता की जय” और “नरेंद्र मोदी की जय” के नारे भी लगाए.
प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शशि थरूर ने लिखा, 'दिल्ली एयरपोर्ट पर देरी के बावजूद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेरे निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचने पर मैं उनका स्वागत करने के लिए समय पर तिरुवनंतपुरम पहुंचने में कामयाब रहा. विझिंजम बंदरगाह के आधिकारिक रूप से चालू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, एक ऐसी परियोजना जिसकी शुरुआत से ही मैं इससे जुड़ा रहा हूं, इस पर मुझे गर्व है.'
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper