PM मोदी 65 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स आज करेंगे लॉन्च, रोड शो भी करेंगे

  • Share on :

अमरावती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी आज आंध्र प्रदेश के विशाखपट्टनम जाएंगे. इस दौरान, पीएम मोदी कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे. आंध्र प्रदेश का यह दौरा पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला सफर होगा. सूबे की पार्टी टीडीपी, बीजेपी और जनसेना वाले एनडीए गठबंधन ने केंद्र सरकार बनाने में अहम रोल अदा किया है.
मंगलवार को एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में मुख्य सचिव के विजयानंद ने कहा, "PM नरेंद्र मोदी बुधवार को शाम 4:15 बजे एक स्पेशल एयरक्राफ्ट से विशाखापट्टनम पहुंचेंगे और शाम 4:45 से 5:30 बजे तक रोड शो में शामिल होंगे." रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी होंगे.
इसके बाद, नरेंद्र मोदी वर्चुअल मोड के जरिए शिलान्यास समारोह और उद्घाटन में शामिल होंगे. वे विशाखापट्टनम में रेलवे जोन और अनकापल्ली जिले के नक्कापल्ली मंडल के पुदीमदका में एनटीपीसी के इंटीग्रेटेड ग्रीन हाइड्रोजन हब की नींव रखेंगे.
ग्रीन हाइड्रोजन हब एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और न्यू एंड रीन्यूएबल एनर्जी डेवलप्मेंट कॉर्पोरेशन ऑफ आंध्र प्रदेश (NREDCAP) के बीच एक ज्वाइंट ग्रीन एनर्जी ईकोसिस्टम इनिशिएटिव है. यह भारत के ग्रीन एनर्जी लैंडस्केप में एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है.
करीब 1200 एकड़ जमीन को कवर करने वाला और गंगावरम बंदरगाह के पास स्थित यह हब ग्रीन अमोनिया, ग्रीन मेथनॉल और यूरिया सहित हरित रसायनों के उत्पादन पर केंद्रित होगा.
विकास योजना में 300 एकड़ इलाके में 25 इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का निर्माण, साथ ही अन्य 300 एकड़ में यूटिलिटीज, सुविधाओं और रसद बुनियादी ढांचे की स्थापना भी शामिल है. करीब 1.85 लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ, ग्रीन हाइड्रोजन हब से 2032 से पहले करीब 57 हजार नौकरियों के पैदा की उम्मीद है, जिससे स्थानीय और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा मिलेगा. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper