आज बागेश्वर धाम आएंगे PM मोदी, 100 बेड वाले कैंसर अस्पताल का करेंगे भूमि पूजन

  • Share on :

छतरपुर। जिले के बागेश्वर धाम के पास 100 बेड की व्यवस्था वाले कैंसर अस्पताल की नींव रखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर आ रहे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण भेजा था। बागेश्वर धाम अस्पताल का आज भूमि पूजन होगा। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव भी छतरपुर रवाना हो चुके हैं।
बुंदेलखंड के कैंसर मरीजों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। 200 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। यह अस्पताल 25 एकड़ के विशाल क्षेत्र में स्थापित होगा और इसकी शुरुआत 100 बेड की व्यवस्था के साथ होगी। इस अस्पताल का निर्माण चार चरणों में किया जाएगा, जिससे इसे चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जा सके।
इस अस्पताल का संचालन मेदांता ग्रुप और बागेश्वर धाम जन सेवा समिति के संयुक्त प्रयासों से किया जाएगा। भविष्य में इसे एक मेडिकल कॉलेज के रूप में भी विकसित किया जाएगा, जिससे न केवल इलाज की सुविधा मिलेगी, बल्कि चिकित्सा शिक्षा के नए अवसर भी खुलेंगे।
यह अस्पताल विशेष रूप से बुंदेलखंड के 17 जिलों के मरीजों के लिए लाभकारी होगा। अब उन्हें इलाज के लिए महानगरों में भटकने की जरूरत नहीं होगी। इससे कैंसर मरीजों को समय पर इलाज मिलने में आसानी होगी और लाखों रुपये खर्च होने की चिंता भी कम होगी। इस पहल से न केवल चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा, बल्कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों और उनके परिवारों को भी राहत मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 23 फरवरी को बागेश्वर धाम गढ़ा पहुंचे। वहां कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। 
ये है प्रस्तावित कार्यक्रम 
11:20 बजे दिल्ली विमानतल से वायुयान से प्रस्थान करेंगे।
12:30 बजे खजुराहो विमानतल पहुंचेंगे।
12:35 बजे खजुराहो से हेलिकॉप्टर द्वारा गढ़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।
12:55 बजे हैलीपैड गढ़ा पहुंचेंगे।
01:00 बजे सड़क मार्ग से बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। 
01:10 पर बागेश्वर धाम में चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान का शिलान्यास रखेंगे।
02:00 बजे बालाजी मंदिर के दर्शन करेंगे।
02:10 बजे हैलिपैड से हेलिकाप्टर द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट प्रस्थान करेंगे। 02:30 बजे विमानतल खजुराहो पहुंचेंगे। 
02:35 बजे खजुराहो विमानतल से भोपाल प्रस्थान करेंगे।
03:35 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper