पीएम श्री विद्यालय खनियाधाना में समर कैंप के ज़रिए विद्यार्थियों की प्रतिभा को मिल रहा मंच

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
खनियाधाना( शिवपुरी )पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक खनियाधाना में इन दिनों ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन उत्साहपूर्वक जारी है, जिसमें विद्यार्थियों की रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता एवं जीवन कौशलों को निखारने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ कराई जा रही हैं। यह शिविर शासन की मंशा के अनुरूप जिला कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह राठौड़ तथा एकेडमिक परियोजना समन्वयक श्री राजा बाबू आर्य के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।
1 मई से 20 मई तक चलने वाले इस शिविर में विद्यार्थियों को योग, प्राणायाम, खेलकूद, प्रेरणात्मक गतिविधियाँ, समूह चर्चा एवं कला-संस्कृति से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से एक समग्र अनुभव प्रदान किया जा रहा है। विद्यालय प्रभारी श्री राजेश देव पांडे ने बताया कि इस समर कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के अलावा व्यावहारिक जीवन की उपयोगी समझ देना है।
इसी क्रम में हाल ही में विद्यार्थियों को परमाणु विस्फोट जैसी आपदा की स्थिति में सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल का अभ्यास भी कराया गया, जिसमें बच्चों ने बम गिरने जैसी आपात स्थिति में “Duck, Cover, Hold” जैसी तकनीकों का अभ्यास करते हुए आत्म-सुरक्षा और समुदाय की रक्षा का संदेश सीखा। यह मॉक ड्रिल छात्रों को जागरूक और सतर्क नागरिक बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास रहा।
समर कैंप का समापन 20 मई को एक विशेष कार्यक्रम के साथ होगा, जिसमें जनप्रतिनिधि, अभिभावक, शिक्षक एवं विद्यार्थी भाग लेंगे। समापन समारोह में शिविर की गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र एवं सम्मान स्वरूप शील्ड दी जाएगी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper