अवैध शराब ठिकाने लगाने की फिराक में सुनसान रास्ते पर खड़े युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खिड़की तोड़ भागा आरोपी
उज्जैन। अवैध शराब के क्वार्टर झोले में भरकर ठिकाने लगाने की फिराक में सूनसान रास्ते पर खड़े युवक की खबर मिलते ही पुलिस ने उसे पकड़ने के लिये घेराबंदी की। युवक को गिरफ्तार करने पर उसके पास से 3 झोले में भरे देशी शराब के 350 क्वार्टर बरामद हो गये।
भाटपचलाना थाना प्रभारी सत्येन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि मुखबीर ने सूचना देकर बताया था कि अजडावदा मार्ग पर सड़क किनारे एक युवक खड़ा है। जिसके पास 3 झोले में अवैध शराब भरी है। शराब ठिकाने लगाने के लिये किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना पर तत्काल एएसआई वरसिंह चरपोटा, प्रधान आरक्षक पुष्पराज सिंह, राकेश मालवीय, आरक्षक राकेश निनामा की टीम को रवाना किया।
मौके पर पहुंच घेराबंदी की गई और युवक को पकड़ा गया। उसके पास झोले में भरे देशी शराब के 350 क्वार्टर बरामद हो गये। पूछताछ करने पर उसका नाम भरतलाल पिता हीरालाल चौधरी निवासी ग्राम बालोदा कोरन सामने आया। मामले में उसके खिलाफ धारा 34(2) का प्रकरण दर्ज किया गया है।
मादक पदार्थ के साथ गिरफ्त में आया आरोपी पुलिस रिमांड पर था, उससे पूछताछ की जा रही थी, लेकिन तड़के 4 बजे वह थाना कक्ष की खिड़की में लगी ग्रिल तोड़कर भाग निकला। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस की एक टीम उसकी धरपकड़ के लिये निकल पड़ी, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया।
साभार अमर उजाला