थाना सीसीटीव्ही सेवा में बेहतर व उत्कृष्ट कार्य करने वाले इंदौर के अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस कमिश्नर इंदौर ने किया पुरस्कृत
पुलिस की थाना सीसीटीव्ही के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वालों को मिला उनके पूर्ण लगन व मेहनत से कर्तव्यनिष्ठ होने का सम्मान
इंदौर-माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त थाना/चैकियों में सीसीटीव्ही कैमरो की स्थापना की गई है जिसको 01/12/2023 को गोलाईव किया गया था। थाना सीसीटीव्ही सर्विलांस सिस्टम का एक वर्ष पुर्ण होने पर श्रीमान आयुक्त नगरीय इंदौर द्वारा पुलिस रेडियो की सीसीटीव्ही शाखा कंट्रोल रूम इंदौर में कार्यरत अधिकारी/ कर्मचारियों एवं नगरीय इंदौर के 08 थानों मे कार्यरत कर्मचारियो को उत्कृष्ट पर्यवेक्षण संचालन एवं मेंटेनेंस करने पर प्रमाण पत्र एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया जिसमें श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह ,उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) श्री राजिन्दर सिंह वर्मा, प्रभारी रेडियो दुर्गा गर्ग , निरीक्षक रेडियो श्री इंदल सिंह पंडितिया, प्रभारी थाना सीसीटीव्ही सउनि (रेडियो) श्री आनंद प्रकाष पांडे, फर्म प्रतिनिधि आरिफ खान एवं थाना सीसीटीव्ही में कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।
इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर इंदौर श्री अमित सिंह ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त थाना एवं चैकियों में सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किये गये है जिनकी 18 माह की रिकार्डिंग सुरक्षित रखना है तथा सीसीटीव्ही कैमरे,आम जनता एवं पुलिस के लिए भी उपयोगी है ।