पटाखे की आवाज निकालने वाले कानफोड़ू वाहनों से पुलिस ने वसूले 11 हजार रुपए
सीहोर। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से कुछ युवक क्षेत्र में बाइक से पटाखे व गोली जैसी आवाज निकाल कर अपने वाहनों को शहर की सड़कों पर दौड़ा रहे थे। इसे लेकर कुछ लोगों ने पुलिस से भी शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने शहर में पटाखे की आवाज निकालने वाले कानफोड़ू वाहन पर कार्रवाई की शुरूआत की गई।
यातायात प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। इस चालानी कार्रवाई में मुख्यत: बुलेट मोटरसाइकिल में लगे मोडिफाइड साइलेंसर पर कार्रवाई करते की गई। यातायात प्रभारी धाकड़ ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों को पकड़ा गया, जो पटाखे फोड़ने वाला मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट मोटरसाइकिल चलाते पाए गए।
उन बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसर थाने पर बदलवाकर ओरिजिनल साइलेंसर लगवाने के उपरांत चालानी कार्रवाई करने के बाद छोड़ा गया। इस चालानी कार्रवाई में कुल 24 चालान बनाए गए एवं 11 हजार 200 रुपए समन शुल्क वसूला गया। यातायात पुलिस कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, इस कार्रवाई में यातायात थाने का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
साभार अमर उजाला