महू में 10 लाख की झपटमारी का पुलिस ने किया खुलासा, आठ आरोपी गिरफ्तार – एक फरार, नकदी, चांदी का ब्रेसलेट और बाइक बरामद
महू। के ड्रीमलैंड चौराहा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा से निकाले गए 10 लाख रुपये की दिनदहाड़े हुई झपटमारी का पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों से 5.45 लाख रुपये नकद, चांदी का ब्रेसलेट और झपटमारी की रकम से खरीदी गई बाइक बरामद की है।
कैसे हुई थी वारदात?
फरियादी हरित भावर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ड्रीमलैंड चौराहा शाखा से सचिन के खाते से 10 लाख रुपये निकाले थे। वे मानपुर जाने के लिए बस स्टैंड की ओर बढ़ रहे थे, तभी ड्रीमलैंड चौराहे पर अज्ञात बदमाशों ने उनके बैग से नकदी झपट ली। शिकायत मिलने पर महू थाने में मामला दर्ज किया गया और तुरंत जांच शुरू कर दी गई।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
दिनदहाड़े हुई इस वारदात को सुलझाने के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में चार टीमें बनाई गईं।
टीमों ने ड्रीमलैंड चौराहा और आसपास के हाईवे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दिखे संदिग्धों की पहचान मुखबिरों की जानकारी के आधार पर की गई।
आठ आरोपी गिरफ्तार, एक अब भी फरार
जांच में सामने आया कि झपटमारी की घटना प्रदुम्न, शानू, अभिन और राहुल ने मिलकर की थी, जबकि बाकी आरोपी आपराधिक षड्यंत्र में शामिल थे।
आरोपी राहुल चौहान अब भी फरार है और उसकी तलाश जारी है नकदी, चांदी का ब्रेसलेट और बाइक बरामद
महू से जितेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट

