ग्वालियर में थाने के सामने डीजे बजाने पर पुलिस ने रोकी दुल्हन की डोली, चालान के बाद छोड़ा
ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में डीजे बजाकर दुल्हन की डोली निकालने पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया. पुलिस ने न केवल डीजे को जब्त किया, बल्कि बारातियों को भी थाने में बिठा लिया. इस दौरान दुल्हन विदाई के बाद ससुराल जाने के लिए थाने के बाहर गाड़ी में बैठी रही. पुलिस ने डीजे संचालक और कुछ बारातियों को हिरासत में रखा, जबकि दूल्हा-दुल्हन को घर जाने की अनुमति दे दी.
घटना ग्वालियर के मोहनपुर इलाके के रहने वाले हरिओम सिंह की बारात से जुड़ी है, जो मंगलवार को थाटीपुर थाना इलाके के हरनामपुरा बजरिया में दुल्हन लेने पहुंची थी. रात भर शादी समारोह धूमधाम से चला.
सुबह दुल्हन की विदाई के समय बारातियों ने तेज आवाज में डीजे बजाना शुरू किया. जैसे ही डोली थाटीपुर थाने के सामने पहुंची, पुलिस ने पहले बारातियों को समझाने की कोशिश की. लेकिन बारातियों के न मानने पर पुलिस ने डीजे जब्त कर लिया और डीजे संचालक, दूल्हे के जीजा सहित कुछ बारातियों को थाने ले गई.
साभार आज तक