मैनपुरी में पार्क में लगी आंबेडकर प्रतिमा पुलिस जेसीबी से उखाड़ ले गई, गांव वालों का विरोध

  • Share on :

मैनपुरी। मैनपुरी में किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम चितायन नगरिया में आंबेडकर पार्क में लगाई गई आंबेडकर की प्रतिमा को रात के अंधेरे में उखाड़ लिया गया। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस और तहसील कर्मियों ने पार्क में लगी जेसीबी से प्रतिमा उखाड़ी और अपने साथ ले गए। सुबह इसकी जानकारी हुई तो आक्रोश फैल गया। पहले ग्रामीणों ने घटनास्थल पर प्रदर्शन किया और फिर ग्रामीण डीएम कार्यालय में प्रदर्शन करने पहुंच गए। विधायक और सपा नेताओं ने भी डीएम से वार्ता कर कार्रवाई की मांग की। सांसद डिंपल यादव ने भी घटना की निंदा कर ट्वीट किया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम चितायन नगरिया में आंबेडकर पार्क में 11 अप्रैल को ग्रामीणों ने आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की थी। 14 अप्रैल को यहां जयंती के मौके पर आयोजन भी किया गया। इसकी शिकायत एसडीएम किशनी गोपाल शर्मा से की गई। चूंकि अनुमति नहीं ली गई थी इसलिए एसडीएम ने पुलिस बल के साथ इस प्रतिमा को हटवा दिया। मौके पर जो चबूतरा बना था वह भी तोड़ दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि रात में बिजली कटवाकर जबरन प्रतिमा हटाई गई। जो स्थल है वहां 1995 में आंबेडकर पार्क के नाम जमीन आवंटित की गई थी। उसी स्थल पर आंबेडकर प्रतिमा लगाई गई थी। पिछले दिनों राजस्व कर्मियों ने जमीन की पैमाइश भी की थी और पार्क की जमीन चिह्नित की थी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper