6 जिलों के पुलिसकर्मी नहीं बना सकेंगे रील

  • Share on :

शिवपुरी जिले के पूर्व  एसपी रीवा रेंज के डीआईजी का आदेश; 3 दिन तक थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों को पढ़कर सुनाएंगे
ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
रीवा में लगातार पुलिसकर्मियों द्वारा बनाई जा रही को देखते हुए डीआईजी राजेश सिंह ने सख्ती दिखाई है। जहां सोमवार को आदेश जारी कर ऐसे पुलिसकर्मियों को चेतावानी देते हुए सख्त हिदायत दी गई है। जिसमें रीवा जोन में आने वाले सभी 6 जिलों के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।
दरअसल पूरा मामला उस वक्त सुर्खियों में आ गया था। जब सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने माधुरी दीक्षित के रोमांटिक गाने पर थाने के भीतर रील बनाकर अपने इंस्टा अकाउंट से पोस्ट कर दी। जो देखते ही देखते जमकर वायरल हो गई। रील के वायरल होते ही लोगों ने थाना प्रभारी को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ने तो यहां तक लिखा कि आपको पुलिस विभाग नहीं बल्कि मुम्बई में होना चाहिए।
हालांकि थाना प्रभारी ने रील को पुराना होना बताया। लेकिन रील शनिवार को वायरल हुई। जिसके बाद पुलिस विभाग की जमकर किरकरी होनी शुरू हो गई। उधर सोमवार को डीआईजी ने आदेश जारी कर दिया। जानकारी के मुताबिक रीवा में इससे पहले भी रीवा में पुलिस कर्मियों के कई रील वीडियो वायरल हो चुके हैं। डीआईजी ने अपने आदेश में लिखा कि प्रायः देखा जा रहा है कि बहुत से पुलिसकर्मी वर्दी में अथवा सिविल में अपनी रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल/अपलोड करते हैं। पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहकर किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा ऐसा किया जाना अनुशासन के सर्वथा विपरीत होकर उसकी पद और गरिमा के भी प्रतिकूल है। जिससे आज जनता के मध्य पुलिस की छवि पर भी अत्यधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
इसलिए रीवा, सीधी, सतना, मैहर, सिंगरौली, मऊगंज के अधीनस्थ समस्त पुलिसकर्मियों को कड़ी हिदायत दी जाती है कि विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य कोई भी ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर न प्रेषित करें। जिससे पुलिस विभाग की गरिमा को क्षति पहुंचे। इसी प्रकार किसी भी स्तर के अधिकारी / कर्मचारी द्वारा स्वयं की कोई रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड न की जाए, यह आप सुनिश्चित करें। यदि भविष्य में इस किस्म की कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रकाशित होती है तो संबंधित के खिलाफ कठोर विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाए अथवा कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन इस कार्यालय को भेजें। जिसके लिए वह अधिकारी या कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होगा।
सभी पुलिस अधीक्षक सख्त निर्देश का पालन सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को देकर इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। थाना प्रभारियों को निर्देशित करें कि वे यह निर्देश सभी कर्मचारियों को 3 दिवस तक रोल काल में पढ़कर सुनाएं और इस आशय की रिपोर्ट रोजनामचा सान्हा में भी दर्ज करें और पुलिसकर्मियों को दें। कृपया निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
डीआईजी के इस आदेश को देखने के बाद हर कोई कह रहा है कि रील बाज पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर अब पुलिस प्रशासन सख्त है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper