बीते जमाने की पॉपुलर डांसर और एक्ट्रेस मधुमती का निधन
बॉलीवुड से एक और बुरी खबर सामने आई है। बीते जमाने की पॉपुलर डांसर और एक्ट्रेस मधुमती का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत से इंडस्ट्री सदमे में डूब गई है। मालूम हो कि 'महाभारत' में कर्ण का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर पंकज धीर ने भी 15 अक्टूबर को आखिरी सांस ली। वो कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ रहे थे। मधुमति को उनके शानदार डांस की वजह से जाना जाता था और उनकी तुलना डांसर हेलन से होती थी। खबर सामने आने के बाद से बॉलीवुड सेलेब्स उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। अक्षय कुमार, चंकी पांडे और विंदू दारा सिंह ने पोस्ट शेयर कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें वे डांसर और एक्ट्रेस मधुमती के साथ दिख रहे हैं। अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी पहली गुरु, जिनसे मैंने डांस के बारे में सब कुछ सीखा। आपके कदमों को देखकर मैंने डांस सीखा, हर अदा, हर एक्सप्रेशन में आपकी याद हमेशा रहेगी।'
साभार नवभारत टाइम्स

