प्रीति जिंटा, यामी गौतम और प्रतिभा... कंगना ने बताया हिमाचली महिलाएं कितनी खास

  • Share on :

 फिल्मी जगत से राजनीति में कदम रखने वाली कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश की महिलाओं की खूब सराहना की। कंगना ने उन्हें मेहनती और स्वाभाविक सुंदरता का प्रतीक बताते हुए कहा कि वे प्रीति जिंटा , यामी गौतम और प्रतिभा रांटा जैसी हिमाचली अभिनेत्रियों की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने स्थानीय हिमाचली आम महिलाओं की तारीफ की। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में प्रीति जिंटा, यामी और प्रतिभा रांटा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा कि जब मैं हिमाचल प्रदेश  अपने घर जाती हूं और देखती हूं कि हमारी महिलाएं हमारे बराबर या हमसे बेहतर दिखने वाली हैं, खेतों में अथक परिश्रम करती हैं, कोई इंस्टा नहीं, कोई रील नहीं, मवेशी पालती हैं और अपना गुजारा करती हैं। सादगी भरा जीवन जीती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन महिलाओं को लाइमलाइट में आने का मौका मिलना चाहिए▪️

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper