(केमको कन्फेक्शनरी एंड बेकरी) ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक संजय जैसवानी की प्रेसवार्ता
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर के उद्योगपति और केमको च्यू प्रा. लि. (केमको कन्फेक्शनरी एंड बेकरी) ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक संजय जैसवानी ने रूसी नागरिक गौरव अहलावत पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। जैसवानी ने कहा कि उन्होंने गौरव को अपना भाई माना, लेकिन उसने "आस्तीन का सांप" बनकर उनकी कंपनियों और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया।
सोमवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ आयोजित एक प्रेस वार्ता में जैसवानी ने बताया कि वे पिछले छह महीने से बीमार होकर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। इस बीच गौरव ने उनके खिलाफ झूठी FIR दर्ज कराई, जिसे माननीय हाईकोर्ट ने अब रद्द कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गौरव अहलावत ने जीआरबी बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड में साझेदारी के दौरान लगातार पैसों की हेराफेरी की। ऑडिट में करोड़ों की गड़बड़ी सामने आने पर गौरव ने 77% शेयर तो ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाद में पुलिस और अदालत में झूठे मामले दर्ज करा दिए।
जैसवानी ने बताया कि लसूडिया पुलिस ने गौरव अहलावत और उसकी मां के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था, जिसके बाद गौरव रूस भाग गया। वहीं, हाईकोर्ट से केस खारिज होने के बावजूद अब मामला सुप्रीम कोर्ट में मीडिएशन में लंबित है। आज प्रेस वार्ता में संजय जैसवानी एवं उनकी पत्नी काजल जैसवानी ने सरकार एवं मीडिया से अपील की कि एनआरआई गौरव अहलावत की इस धोखाधड़ी के मामले को उजागर कर उन्हें न्याय दिलाने में सहयोग करें।

