चोरल  के ग्रामीण क्षेत्र में भारी जन समर्थन के साथ दरबार कर रहे हैं जनसंपर्क

  • Share on :

आदिवासियों में प्यार एवं सहानुभूति की लहर देखी गई

महू, महू विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी अंतर सिंह दरबार मैंडल सैंडल गाजिंदा  चौरल क्षेत्र में भारी जन समर्थन के साथ कर रहे हैं जनसंपर्क अनेक परिवारों द्वारा दरबार को तिलक लगाकर आरती की गई एवं फूल माला पहनाई गई जगह-जगह फूलों की वर्षा एवं बैठकों का दौर ग्रामीणों में जहां दरबार को टिकट नहीं मिलने की कसक है वही दरबार को जिताने की उमंग एवं उत्साह भी देखी जा रही है बढ़ चढ़कर  ढोल ढमाको के साथ युवा वर्ग भी बड़ी संख्या में आज जनसंपर्क में देखा गया ग्रामीणों में विशेष कर आदिवासियों में प्यार के साथ-साथ सहानुभूति भी नजर आ रही है अब देखना यह है कि दरबार कांग्रेस और भाजपा को पटकने में सफल होते हैं या नहीं क्षेत्र के बड़ी संख्या में ग्रामवासी जनसंपर्क में देखे गए।

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper