पुरी रथ यात्रा हादसा: भीड़ में फंसे 600 श्रद्धालु घायल, कई की हालत नाज़ुक
पुरी, ओडिशा। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की भव्य रथ यात्रा के दौरान सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। भारी श्रद्धालु समूह की मौजूदगी के बीच 600 से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि दर्जनों श्रद्धालु घुटन के कारण बेहोश हो गए। प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और तत्काल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना तब हुई जब रथ यात्रा के मार्ग में एक तीव्र मोड़ पर रथ को खींचने में कठिनाई आई। इससे जुलूस की गति धीमी हो गई और पीछे से आती श्रद्धालुओं की भीड़ एकाएक बढ़ गई। हालात बिगड़ते देख लोग प्रतिबंधित क्षेत्रों में भी घुस गए, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
स्थानीय पुलिस और सुरक्षाकर्मी स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। मेडिकल टीमें लगातार सेवा में जुटी हुई हैं।
पुरी जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य रखें, व्यवस्था का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें।
रथ यात्रा के दौरान यह पहली बार नहीं है जब भीड़-भाड़ के कारण अव्यवस्था फैली हो, लेकिन इस बार की संख्या और घायलों की स्थिति ने प्रशासन को एक बार फिर सतर्क कर दिया है।

