पूर्वांचल एक्सप्रेसवे हादसा: आजमगढ़ के सिपाही के परिवार के पाँच सदस्यों ने गंवाई जान

  • Share on :

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। हैदरगढ़ के पास एक कार ने दूसरी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों कार आग गोला बन गई। दर्दनाक हादसे में मां और चार बच्चों की जलकर मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, पांचों लोगों को लखनऊ में भर्ती कराया गया है।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दो कारों की भिड़ंत के बाद आग लग गई। दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां और चार बच्चे शामिल हैं। हादसे में पांच लोग घायल भी हो गए। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। 
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार दोपहर करीब तीन बजे हैदरगढ़ के डीह गांव के पास सड़क हादसे में आजमगढ़ में तैनात वाराणसी निवासी सिपाही जावेद अशरफ की पत्नी, तीन बेटियों और एक बेटे की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल भी हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर है। सभी को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाराबंकी के एसपी अर्पित विजयवर्गीय के अनुसार, जावेद अशरफ की पत्नी गुलिस्ता (49), पुत्री समरीन (22), इल्मा (12), इश्मा (6) और पुत्र जियान (10) सीएनजी वैगन आर कार से आजमगढ़ से लखनऊ आ रहे थे। कार को जावेद का साला मऊ जिले का खानपुर घोसी निवासी जिशान (30) चला रहा था। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper