'पुष्पा 2' 15 दिन में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्म बनी, अल्लू अर्जुन ने लगाया अपने स्टारडम का ठप्पा

  • Share on :

2021 में जब अल्लू अर्जुन की पहली पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा 1: द राइज' थिएटर्स में रिलीज हुई, तो तेलुगू स्टार की फिल्म का क्रेज हिंदी में देखकर काफी लोग हैरान थे. हैरान होने वालों को शायद ये आईडिया नहीं था कि अर्जुन की तेलुगु फिल्मों की हिंदी डबिंग ने टीवी के जरिए उन्हें हिंदी ऑडियंस के बीच कितना पॉपुलर बना दिया है. मगर अब 'पुष्पा 2: द रूल' से अल्लू अर्जुन के स्टारडम का ठप्पा हिंदी मार्किट पर हमेशा के लिए लग गया है. पहले ही दिन से जनता को जबरदस्त एंटरटेन कर रही 'पुष्पा 2' अब हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. और अल्लू अर्जुन ये कमाल करने वाले दूसरे साउथ स्टार बन गए हैं. उनसे पहले प्रभास की 'बाहुबली 2' हिंदी में सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी. पहले दिन से ही थिएटर्स में धमाका कर रही अल्लू अर्जुन की फिल्म ने शुरुआत में ही दिखा दिया था कि ये सच में एक बॉक्स ऑफिस वाइल्ड-फायर है. लेकिन फिल्म का क्रेज जनता में कितना सॉलिड है, ये पता चला दूसरे वीकेंड से. 'पुष्पा 2' ने वीकेंड (शुक्र-शनि-रवि) में 128 करोड़ का नेट कलेक्शन कर डाला, जो दूसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड है. वर्किंग डे, सोमवार भी अर्जुन की फिल्म का कोई नुकसान नहीं कर सका और इसने 12वें दिन भी 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. मंगलवार को भी ऑलमोस्ट 20 करोड़ और बुधवार को 17 करोड़ के साथ 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन का नेट कलेक्शन 618 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था.  गुरुवार की ट्रेड रिपोर्ट्स में अनुमान बताते हैं कि 15वें दिन अल्लू अर्जुन की फिल्म ने हिंदी में लगभग 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस अनुमान के हिसाब से अब 'पुष्पा 2' (हिंदी) का टोटल नेट कलेक्शन 633 करोड़ रुपये के करीब हो गया है. दिलचस्प बात ये है कि 'स्त्री 2' ने 9 हफ्तों में 627 करोड़ कमाए थे, जिसे 'पुष्पा 2' ने मात्र 15 दिनों में पीछे छोड़ दिया है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper