आर माधवन ठुकरा चुके हैं कई हिट फिल्में
इस फ्राइडे थिएटर्स में अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' रिलीज हुई. अजय और माधवन की जोड़ी दर्शकों को खूब एंटरटेन करती नजर आ रही है. फिल्म ने करोड़ों का नेट कलेक्शन कर लिया है. पहले वीकेंड की कमाई बता रही है कि फिल्म सेकेंड वीकेंड भी अच्छा बिजनेस कर सकती है. अब जिस फिल्म में दोनों नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्टर्स हों, उस फिल्म का हिट होना पहले से ही तय था. है ना?
वहीं अगर आर माधवन के फिल्मी प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें, तो कई बार ऐसा हुआ है, जब उन्होंने उन फिल्मों को ठुकराया है, जो बाद में सुपरहिट साबित हुई हैं.
काखा काखा
आर माधवन की रिजेक्ट की हुई फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहला नाम 'काखा काखा' का आता है. ये मूवी 2003 में रिलीज हुई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक- गौतम वासुदेव मेनन ने सबसे पहले फिल्म के लिए माधवन को अप्रोच किया था. पर उन्होंने कुछ कारणों से इसे करने से इनकार कर दिया. इसके बाद ये फिल्म सूर्या के हाथ लगी और उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया. 'काखा काखा' ने सूर्या के करियर को एक नई उड़ान दी. आज वो किस मुकाम पर हैं, ये बताने की जरुरत नहीं है.
साभार आज तक