राघव-परिणीति की वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीर आई सामने

  • Share on :

...आखिर वो दिन आ ही गया, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. बॉलीवुड की टैलेंटेड और गॉर्जियस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मिस से मिसेज बन चुकी हैं. परिणीति, AAP नेता राघव चड्ढा संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए उनकी हो गई हैं. दोनों ने उदयपुर में शाही अंदाज में शादी रचाई है. कपल की यह ड्रीम वेडिंग उदयपुर के द लीला पैलेस में हुई है. हर तरफ जश्न का माहौल बना हुआ है. दोनों की शादी के बाद पहली तस्वीर भी सामने आ गई है.
बधाई हो, परिणीति चोपड़ा औऱ राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी की पहली तस्वीर भी देर रात सामने आ गई है. इससे पहले राघव और परिणीति की रिसेप्शन पार्टी की फर्स्ट फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. इसमें वह परिणीति ने राघव के नाम का सिंदूर लगाया हुआ है. गले में मंगलसूत्र, हाथों में पिंक चूड़ा और मेहंदी दिख रही है. ब्लैक सूट-बूट में राघव काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं.
इसी के साथ राघव की बारात का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ऑफ व्हाइट शेरवानी और पगड़ी में दिख रहे हैं. 
साभार आज तक 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper