बिहार में कन्हैया कुमार की पदयात्रा में शामिल होंगे राहुल गांधी

  • Share on :

पटना. बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव हैं और कांग्रेस पार्टी साल की शुरुआत से ही चुनावी मोड में आ गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक्टिव मोड में आ गए हैं. राहुल गांधी पिछले चार महीने में तीसरी बार बिहार के दौरे पर हैं. राहुल गांधी आज यानी 7 अप्रैल को बेगूसराय में चल रही कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में शामिल होंगे. राहुल गांधी का बेगूसराय से पटना पहुंचने का भी कार्यक्रम है जहां वह संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे.
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी सबसे पहले बेगूसराय पहुंचेंगे. बेगूसराय में वह सुभाष चौक पर कन्हैया कुमार की पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा में शामिल होंगे. राहुल गांधी के तीन किलोमीटर तक कन्हैया कुमार के साथ पदयात्रा में चलने का कार्यक्रम है. राहुल गांधी इस दौरान आम जनता से भी बात करेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे. राहुल गांधी बेगूसराय से पटना रवाना हो जाएंगे जहां उन्हें श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शिरकत करनी है.
राहुल गांधी श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के बाद बिहार कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे. राहुल गांधी सदाकत आश्रम में बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और नवनियुक्त जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. गौरतलब है कि प्रदेश प्रभारी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक, बिहार कांग्रेस में नई नियुक्तियों के बाद राहुल गांधी का ये पहला बिहार दौरा है. बिहार कांग्रेस की नई टीम के साथ राहुल गांधी की ये पहली बैठक होगी. राहुल गांधी की इस बैठक के संबंध में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसे बिहार चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper