रेलवे स्टेशन की लॉन्ड्री बनी अय्याशी और शोषण का अड्डा!
इंदौर। रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित थारू एंड संस रेलवे लॉन्ड्री लगातार विवादों में घिरती जा रही है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी के नाम पर बनाए गए आवास को कुछ कर्मचारियों ने निजी ठिकाने के रूप में उपयोग करना शुरू कर दिया है। यहां आए दिन महिलाओं से छेड़छाड़, झगड़े और आपसी विवाद की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे परिसर में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, थारू एंड संस कंपनी गरीब मजदूरों का शोषण भी कर रही है। मजदूरों को अधिक वेतन का वादा किया जाता है, लेकिन भुगतान के समय कम राशि दी जाती है। कई श्रमिकों ने शिकायत की है कि कंपनी ने उनके मेहनताने में कटौती की है और आवाज उठाने पर उन्हें धमकाया जाता है।
हाल ही में कर्मचारियों के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि झूमाझटकी की स्थिति उत्पन्न हो गई। मामला रेलवे प्रशासन के संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने जांच प्रारंभ कर दी है। प्रशासन का कहना है कि पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई उजागर की जाएगी।
रंजीत टाइम्स न्यूज़ के साथ जुड़े रहें — हम आपको देंगे इस मामले की हर अपडेट।

