20 राज्यों में बारिश की चेतावनी

  • Share on :

नई दिल्ली. आमतौर पर 17 सितंबर से मॉनसून की विदाई शुरू हो जाती है लेकिन इस बार फिलहाल बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आज, 5 सितंबर को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही आईएमडी ने 10 सितंबर तक के लिए बारिश का अपडेट जारी किया है. दिल्ली में भी 9 सिंतबर तक बारिश का अलर्ट है.
5 सितंबर
5 सिंतबर को उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, कोकण, गोवा, ओडिशा, अरुणांचल प्रदेश, अंडमान निकोबार और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भारी बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है.
6 सितंबर
अगले दिन 6 सितंबर को उत्तराखंड, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, सौराष्ट्र व कच्छ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय कर्नाटक, मध्य माहाराष्ट्र,  कोंकण व गोवा, दक्षिणी कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में बारिश का येलो अलर्ट है.
7 सितंबर
7 सितंबर यानी शनिवार को राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण व गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार रहेंगे.
8 सितंबर
रविवार को गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण व गोवा, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार रहेंगे. यहां के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper