राजस्थान नागरिक परिषद का आयोजन, जय-जय राजस्थान, म्हारो प्यारो राजस्थान पारंपरिक गीतों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर । रविवार को इंदौर के राजीव गांधी चौराहे स्थित मीरा गार्डन में राजस्थान नागरिक परिषद का आयोजन संपन्न हुआ। जय-जय राजस्थान, म्हारो प्यारो राजस्थान के उद्घोष के साथ   राजस्थानवासियों के लिए राजस्थान नागरिक परिषद ने गुड़ी पड़वा के अवसर पर राजस्थान दिवस और होली मिलन समारोह का आयोजन किया।
इस विशेष अवसर पर राजस्थानी संस्कृति के अनुसार कई आयोजन हुए, जिसमें राजस्थान की सदस्यता अभियान की घोषणा राजस्थान नागरिक परिषद ने घोषणा की कि सदस्यता अभियान चलाकर अधिकाधिक राजस्थानी परिवारों को जोड़ेंगे। सभी ने राजस्थानी भाषा में एक दूसरे को गुड़ी पड़वा, नववर्ष और गणगौर की बधाई और शुभकामनाएं दी। राधेश्याम शर्मा, नानुराम कुमावत, डॉ. नारायण बियानी, मुरली पटवारी, गौरी शंकर लाखोटिया, नरेश बेताला, पारस जैन, बाबुलाल गौड़ सहित सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे। समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को जीवंत किया। समारोह में पत्रिका एमपी-सीजी के ऑपरेशनल हेड आरआर गोयल भी शामिल हुए।संगीत और नृत्य ने बांधा समांः राजस्थान के प्रसिद्ध गायक संजय मुकुंदगढ़ और उनकी टीम की शानदार प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही। समारोह में पारंपरिक राजस्थानी व्यंजनों का भी खूब आनंद लिया गया।समारोह स्थल को पूरी तरह राजस्थानी थीम में सजाया गया। हर तरफ पारंपरिक रंगों और लोक कला की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में आए सभी लोग धोती-कुर्ता, राजस्थानी पगड़ी और राजपूताना परिधानों में सुसज्जित होकर राजस्थानी संस्कृति की सुंदर झांकी प्रस्तुत कर रहे थे। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक और परिषद के सदस्यों ने सामाजिक कार्य करने की शपथ ली।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper