राजगढ़ पुलिस का अवैध शराब परिवहन पर कसा शिकंजा , लाखों रुपए की शराब पकड़ी

  • Share on :

 दिलीप पाटीदार 
राजगढ़  ( धार )। पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी जिला धार, अति. पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर श्री विश्वदीपसिंह परिहार, के मार्गदर्शन में राजगढ थाना प्रभारी समीर पाटीदार के नेतृत्व में  अवैध शराब परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करने हेतु करने थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया ।
दिनांक 9/12/25 को गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर एक आईसर ट्रक क्रमांक MP09 DP 8603 में अवैध शराब आ रही है, उक्त आयशर ट्रक को इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर मोहनखेड़ा ब्रिज के पास रुक्मणी होटल के पास में घेराबंदी कर पकड़ा गया,
आयशर ट्रक व ट्रक के चालक बबलू पिता जियालाल वरकडे निवासी जिला मंडला हाल निवास जिला इंदौर व परिचालक  दुर्गेश पिता शिव नरेश राजपूत निवासी जिला इंदौर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जप्त आईसर ट्रक में से गोवा कंपनी की अंग्रेजी शराब कि कल 1499 पेटी जप्त की गई जिसकी कुल कीमत 94,43700 रुपए की शराब जप्त की गई एवं आईसर ट्रक की कीमत करीब 30 लाख रुपए को जप्त किया गया ।
थाना राजगढ़ द्वारा उक्त आयशर ट्रक व शराब जप्त कर गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर परिचालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
 जप्त माल
गोवा कंपनी की अंग्रेजी शराब की 1499 पेटी कीमती 94 लाख 43हजार 700रुपए ।
आयशर ट्रक क्रमांक MP 09 DP 8603 जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए
कुल कीमत एक करोड़ 24 लाख 437 00
 गिरफ्तार आरोपी 
बबलू पिता जियालाल वरकडे निवासी जिला मंडला हाल निवास जिला इंदौर व 
परिचालक  दुर्गेश पिता शिव नरेश राजपूत निवासी जिला इंदौर
उक्त  कार्यवाही में, उनि कीर्तनसिंह नायक, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर ,प्रआर विपिन कटारा, आरक्षक  आरक्षक दिलीप डुडवे, आरक्षक सुभाष परमार , आरक्षक  क्रांत सिंह तोमर की सराहनीय भुमिका रही है ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper