खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह की हत्या पर भारत के राजनयिक को निकाला, कनाडा से रिश्ते और बिगड़े
नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच को लेकर कनाडा ने एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। खबर है कि कनाडा ने निज्जर की हत्या में भारत सरकार के शामिल होने के आरोपों की जांच तेज कर दी है। ट्रूडो ने इस मामले को संसद में भी उठाया और बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भी इसे लेकर सवाल किया गया था।
निज्जर की 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ट्रूडो का कहना है कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां निज्जर की हत्या की जांच कर रही हैं। उन्होंने संसद को बताया कि पीएम मोदी से कहा गया है कि इस मामले में भारत सरकार किसी भी तरह से शामिल होती है, तो यह स्वीकार्य नहीं होगा और जांच में सहयोग की मांग भी की गई है।
ट्रूडो ने कहा 'कनाडा के नागरिक की कनाडा की धरती पर हत्या में किसी भी विदेशी सरकार का शामिल होना स्वीकार्य नहीं होगा।' उन्होंने कहा, 'बीते कुछ हफ्तों से कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय होकर कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और भारत सरकार के एजेंट्स के बीच संभावित तार होने की जांच कर रही हैं।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान