राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त की पाकिस्तान की गोलाबारी में मौत
राजौरी. पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार से सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है. शनिवार को भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में गोलाबारी की. जिससे जम्मू-कश्मीर के एक अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत हो गई. भारतीय सेना के अधिकारियों के मुताबिक जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले में एक पाकिस्तानी गोला कर्मचारियों के आवासीय क्वार्टर पर गिरा. जिससे राजौरी के अतिरिक्त उपायुक्त राज कुमार थापा और उनके दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.
अधिकारियों ने कहा कि थापा बच नहीं पाए, जबकि अन्य दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "राजौरी से दुखद समाचार! हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है. कल ही वह डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मेरी अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे."
साभार आज तक