राशिद खान टी20 क्रिकेट के नंबर-1 गेंदबाज बने

  • Share on :

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने मंगलवार को टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा। जोकि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। राशिद ने एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच एसएस20 में पहले क्वालीफायर में ये उपलब्धि हासिल किया।
राशिद खान के नेतृत्व में एमआई केपटाउन ने जारी सीजन के फाइनल में जगह बना ली है। उनकी टीम ने एमआई केप टाउन ने पहले क्वालीफायर में पार्ल्स रॉयल्स को 39 रनों से हराया। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने मैच के दौरान 33 रन देकर दो विकेट लिए। राशिद खान के नाम 161 टी20 इंटरनेशनल विकेट हैं, जबकि घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उन्होंने 472 विकेट लिए हैं। वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स, एडिलेड स्ट्राइकर्स, ससेक्स शार्क्स और ट्रेंट रॉकेट्स के साथ खेल चुके हैं।
राशिद खान ने अपने 461वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की, जबकि ड्वेन ब्रावो ने 582 मैच में 631 विकेट लिए। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वेस्टइंडीज के सुनील नरेन तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 574 विकेट लिए हैं। पिछले दो सत्र में खराब प्रदर्शन और प्लेआफ में जगह नहीं बना पाने के बाद एमआई केपटाउन एसए20 के तीसरे सत्र में नौ मैचों में छह जीत दर्ज करके तीस अंक के साथ शीर्ष पर है।
राशिद की कप्तानी में पिछले साल टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने सभी को चौंकाते हुए सुपर आठ चरण में ऑस्ट्रेलिया को हराया और फिर अंतिम चार में पहुंची थी ।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट
632 - राशिद खान
631 - ड्वेन ब्रावो
574 - सुनील नरेन
531 - इमरान ताहिर
492 - शाकिब अल हसन
466 - आंद्रे रसेल
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper