रवि किशन ने भी शुरुआती दिनों में किया था कास्टिंग काउच का सामना

  • Share on :

रवि किशन काफी समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हैं। उन्होंने ना सिर्फ 450 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है बल्कि हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने काफी सक्सेस हासिल की है। अब रवि ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में उन्हें अपने शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। रवि ने बताया कि कैसे वह अपने टीनेज में गांव छोड़कर मुंबई आ गए थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनका फायदा उठाना चाहा, लेकिन रवि ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में खास जगह बनाई। रवि ने बताया कि कैसे कई आदमियों के साथ भी यौन शोषण होता है। शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब पर रवि ने कहा, 'जब आप यंग होते हैं, गुड लुकिंग और फिट भी, लेकिन आपके पास पैसे नहीं हैं तो लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। यह काफी जगह होता है, सिर्फ फिल्मों में ही नहीं। मैंने अपने यंग दिनों में इसका काफी सामना किया है। लोग मेरा फायदा उठाना चाहते थे, लेकिन मैं सबको बता दूं कि सक्सेस का कोई शॉर्टकट नहीं है। मैंने कई लोगों को देखा है जो शॉर्टकट लेते हैं और बाद में पछतावा होता है। वे लोग फिर किसी एडिक्शन में पड़ जाते हैं या फिर अपनी जिंदगी खत्म कर देते हैं।' रवि बोले, 'मैंने कभी किसी को शॉर्टकट लेकर सक्सेस पाते नहीं देखा है। अपने टाइम का इंतजार करो, धैर्य रखो। मैं खुद को कहता था कि एक दिन सूरज मेरे लिए उगेगा। मेरे सारे दोस्त 90 के दशक में अक्षय कुमार, अजय देवगन वो सुपरस्टार बने, लेकिन मैं अपने टाइम का इंतजार करता रहा।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper