दत्त जयंती पर नवनाथ मंदिर मे हुए धार्मिक कार्यक्रम:हवन-पूजन के साथ मंदिर में हुआ महा भंडारे का आयोजन

  • Share on :

महेन्द्र मालवीय/रणजीत टाईम्स/बुरहानपुर
खकनार के प्राचीन  सिद्ध नवनाथ मंदिर पर   श्री शके 1947 सावंत 2082 मिति मार्गशीष  शुक्ल पुर्णिमा  गुरुवार को दत्त जयंती के उपलक्ष्य में विशाल धार्मिक कार्यक्रम और महा भंडारे का आयोजन किया गया । नवनाथ मंदिर पुजारी संजय महाराज ने बताया कि आज सुबह दत्त भगवान के प्रतिमा की पूजा-पाठ और महा आरती के बाद 12 से दोपहर पांच बजे तक विशाल भंडारा आयोजित किया गया  साथ ही रात्रिकालीन मे दत्त महराज की पालकी  दिंडी यात्रा नगर  के हर गली मोहल्ले से हर्षोल्लास के साथ निकाली जायेगी क्योंकि देवी-देवताओं में एकमात्र भगवान दत्तात्रेय ऐसे देवता है, जिनमें ब्रह्मा, विष्णु और शिव तीनों का अंश है।
ये गुरु और ईश्वर दोनों का स्वरूप माने गए हैं, जिस कारण इन्हें गुरु देवदत्त और परब्रह्म मूर्ति सद्गुरू भी कहा भी जाता है। प्रतिवर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष   माह  में  अगहन माह की पूर्णिमा पर भगवान दत्तात्रेय की जयंती मनाई जाती है जिसमें महाराष्ट्र सहित गुजरात मध्य प्रदेश के भक्ति जैन शामिल होकर बाबा की महाप्रसादी का लाभ उठाते हैं

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper