निगम द्वारा झोन 13 में रिमूवल करवाई
रिपोर्ट अनिल चौधरी
इंदौर। आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार आज झोन क्रमांक 13 के अंतर्गत दो स्थानों पर अवैध निर्माण हटाते हुए रिमूवल कार्रवाई की गई।
उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल ने बताया की निगम रिमूवल विभाग द्वारा आज जोन क्रमांक 13 के अंतर्गत 68 विष्णुपुरी में एम ओ एस में किये गए 3000 स्क्वायर फीट क्षेत्र के अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही जोन क्रमांक 13 के अंतर्गत 37 नानक पैलेस कॉलोनी में अवैध रूप से बनाए जा रहे 1500 स्क्वायर फीट पर हॉस्टल निर्माण को भी रिमूवल करने की कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल भवन अधिकारी श्री अंकेश बिरथारिया, श्री सुनील जादौन, भवन निरीक्षक श्री विशाल पटेल, रिमूवल सहायक श्री बबलू कल्याणे एवं अन्य उपस्थित थे।