मांडू पहुंचे युरेशियम समूह के प्रतिनिधि - विदेशी मेहमान मांडू की जामी मस्जिद,होशंग शाह का मक़बरा और जहाज़ महल देख अभिभूत हुए

  • Share on :

धार 27 नवम्बर 24/धार जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मांडू में 27 नवंबर को यूरेशियन समूह के अतिथियों का आगमन हुआ जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की गई थी । विदेशी मेहमानों की  आव भगत के लिए मांडू को सजाया संवारा गया और भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में यूरेशियन समूह की पांच दिवसीय बैठक आयोजित की गई है। जिसमें विश्व के 25 देशों के करीब ढाई सौ प्रतिनिधि भाग ले रहे है । इसी दौरान डेलिगेट्स विश्व प्रसिद्ध मांडू का भ्रमण करने पहुंचे। विदेशी मेहमानो का स्वागत भारतीय संस्कृति के परंपरा अनुसार हुआ विदेशी मेहमान मांडू की जामी मस्जिद,होशंग शाह का मक़बरा और जहाज़ महल देख अभिभूत हुए।मेहमानो ने यहाँ लाइट एंड साउंड शो को रुचिपूर्वक देखा। 


धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि भारत अपने अमृत काल में है  हम अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर चुके हैं हमने अपने संविधान के एक्सेप्शन के भी 75 वर्ष पूरे किए हैं और माननीय प्रधानमंत्री जी का एक संकल्प है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत को लेकर हमें आगे बढ़ना है। वित्त मंत्रालय के द्वारा यूरेशियन ग्रुप की जो बैठक इंदौर में चल रही है उनका आतितथ्य  हम लोग मांडू में कर रहे हैं। मांडू भारत के प्राचीनतम इतिहास की  पुरातात्विक जगह है। यहां सबका स्वागत है। उनको भारत की संस्कृति से परिचित करवाना उनको हमारे स्मारक दिखाना  यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। जिला प्रशासन की ओर से मैं इस व्यवस्था में लगे हुए सभी लोगों का भी धन्यवाद देना चाहूंगा। जितने भी हमारे मेहमान है  वह आज यहां आकर बहुत खुश है.  उन्होंने पहले जमा मस्जिद देखा फिर हुसैन शाह का मकबरा देखा फिर जहाज महल। यह मध्य एशिया देश समूह है। जिसमे समरकंद है और मुगलो का एक तरह से केंद्र भी कहा जाता है और भी ऐसे बहुत से आर्किटेक्चरल फीचर्स है जो उनके देश में और हमारे मांडू में एक जैसे हैं  वह भी देखकर उनको बहुत अच्छा लग रहा है। वित्त मंत्रालय के असिस्टेंट डायरेक्टर विवेक अग्रवाल,इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह साथ आये थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper