सैफ अली खान ने सेंट रेजिस मार्सा अरबिया आइलैंड, कतर में खरीदा नया घर

  • Share on :

सैफ अली खान जिनका पटौदी पैलेस है और मुंबई में घर भी है, लेकिन अब उन्होंने नया घर खरीद लिया है। सैफ ने सेंट रेजिस मार्सा अरबिया आइलैंड, कतर में घर खरीदा है। सैफ ने एक प्रेस इवेंट में खुद इस बारे में बताया है। उन्होंने कतर की खूबसूरती और सेफ्टी की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
सैफ ने कहा, 'छुट्टी वाले घर या दूसरे घर के बारे में सोचो तो कई चीजें हैं जिनके बारे में मैं सोचता हूं। एक तो यह ज्यादा दूर नहीं है और आसानी से जा सकते हैं और सबसे अच्छी चीज है कि यह सुरक्षित है और यहां काफी अच्छा लगता है। यहां का जो कन्सेप्ट है आइलैंड में आइलैंड होना वो काफी लग्जरी और खूबसूरत है।'
एक्टर ने प्रॉपर्टी को घर से दूर एक घर कहा है। उन्होंने कहा, 'मैं कुछ काम करने वहां गया था और किसी चीज की शूटिंग कर रहा था और मैं फिर प्रॉपर्टी में रहा और देखा कि वां प्राइवेसी और लग्जरी है। इतना ही नहीं फूड भी मेरे टेस्ट के अकॉर्डिंग बनाया गया है। मैं अपने परिवार को यहां लेकर आने के लिए काफी एक्साइटेड हूं स्पेशयली मेरे दोनों बच्चे तैमूर और जेह।'
सैफ की सभी प्रॉपर्टीज की बात करें तो उनका बांद्रा में एक अपार्टमेंट है, पटौदी पैलेस भी। इसके अलावा लंदन और जीस्ताद(स्विटडरलैंड) में भी प्रॉपर्टी है।
बता दें कि इसी साल जनवरी में सैफ के घर पर उन पर हमला हुआ था। सैफ पर चाकू से कई वार हुए थे। एक्टर को 5 दिन अस्पतल में रहना पड़ा था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper