सैफ अली खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
एक्टर सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. एक्टर की पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा अली खान, सैफ को लेने अस्पताल पहुंची थीं. सैफ अली खान अस्पताल से व्हाइट शर्ट, ब्लू डेनिम पहने निकले. उन्होंने आंखों पर चश्मा लगाया हुआ था. उनके हाथ में काली पट्टी बंधी दिखी. एक्टर की गर्दन पर भी पट्टी थी. सैफ अली खान ने पैपराजी की तरफ देखकर उन्हें थंब्स अप भी दिया. एक्टर अपनी ब्लैक पोर्शे कार में सवार होकर घर गए. उनके साथ मुंबई पुलिस के अधिकारियों को भी देखा गया. टाइट सिक्योरिटी के बीच एक्टर घर पहुंचे. एक्टर को 16 जनवरी की रात चाकू लगने के बाद यहां भर्ती करवाया गया था. 16 जनवरी को रात 2 बजे सैफ अली खान के घर में चोर घुस आया था. चोर से हाथापाई के बाद सैफ घायल हो गए थे. शख्स ने एक्टर पर चाकू से 6 वार किए थे, जिसमें दो जख्म गहरे थे.
साभार आज तक