सैफ अली खान होटल विवाद : मुंबई कोर्ट में पेश हुईं मलाइका अरोड़ा, जज ने जमानती वारंट किया रद्द
मुंबई की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से जुड़े 2012 के होटल विवाद मामले में अभियोजन (प्रॉसिक्यूटर) की गवाह और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जारी जमानती वारंट बुधवार को रद्द कर दिया। इसी के साथ एक्ट्रेस का नाम गवाह के तौर पर भी हटा दिया गया है। मलाइका के खिलाफ ये जमानती वारंट इसलिए जारी किया गया था क्योंकि वो केस की पिछली सुनवाई पर नहीं पहुंची थीं। बुधवार को जब मलाइका केस की सुनवाई के लिए पहुंचीं तो कोर्ट ने जमानती वारंट हटा दिया है। यह मामला साल 2012 का है जब सैफ अली खान और उनके दोस्तों ने कथित तौर पर एक बिजनेसमैन को धमकाया और उनकी नाक पर मुक्का मार दिया था। ये घटना ताज होटल में हुई थी। उस दौरान सैफ अली खान के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा समेत कुछ और दोस्त मौजूद थे। बिजनेसमैन इकबाल मीर शर्मा ने दावा किया था कि सैफ अली खान और उनके दोस्तों ने उनके ससुर के साथ भी मारपीट की थी। दक्षिण अफ्रीकी नागरिक और एनआरआई इकबाल मीर शर्मा ने कोलाबा पुलिस स्टेशन में सैफ अली खान, अमृता के पति शकील लदाक और उनके दोस्त बिलाल अमरोही के खिलाफ शिकायत पर एफआईआर दर्ज करवाई थी। शर्मा का दावा था कि जब उन्होंने सैफ अली खान और उनके दोस्तों का शोर मचाने के लिए विरोध किया उसी वक्त उन लोगों ने उन्हें धमकाया और उनकी नाक पर मुक्का मार दिया जिससे उनकी नाक में फ्रेक्चर हो गया। हालांकि, सैफ अली खान का कहना था कि शर्मा ने भड़काऊ बातें कहीं, उनके साथ मौजूद महिलाओं के लिए बुरे शब्द कहे जिसके बाद ये बवाल हुआ।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

