कर्तव्य पथ पर बलिदान को सलाम: पुलिस शहीद दिवस पर शिवपुरी में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी। कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों की वीरता और समर्पण को याद करते हुए मंगलवार, 21 अक्टूबर को शिवपुरी पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में 'पुलिस शहीद दिवस' (Police Commemoration Day) बड़े ही सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी, मीडियाकर्मी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस बैंड की धुनों के बीच शहीदों के सम्मान में मौन रखकर की गई। तत्पश्चात, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर सपूतों को नमन किया।
इस अवसर पर एसपी अमन सिंह राठौड़ ने कहा,
> "हर वर्ष 21 अक्टूबर का दिन हमें याद दिलाता है कि देश की आंतरिक सुरक्षा और शांति बनाए रखने में पुलिस बल की कितनी अहम भूमिका है। यह दिन उन अमर वीरों को श्रद्धांजलि देने का है जिन्होंने अपने कर्तव्य पालन में सर्वोच्च बलिदान दिया।"
उन्होंने जानकारी दी कि पिछले एक वर्ष में देशभर के 194 पुलिस अधिकारी और जवानों ने अपनी जान देश की सेवा में न्योछावर की है। यह संख्या हर वर्ष बदलती रहती है, पर हर नाम एक अदम्य साहस और समर्पण की कहानी कहता है।
कार्यक्रम के दौरान शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। जब अनुकम्पा नियुक्ति (Compassionate Appointment) से संबंधित प्रश्न पूछा गया, तो एसपी राठौड़ ने बताया कि यह सुविधा उन परिवारों को दी जाती है जिनके सदस्य ड्यूटी के दौरान शहीद होते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन दो मामलों का उल्लेख किया गया, वे पूर्व वर्षों के हैं, इस वर्ष के नहीं।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकस्वर में शहीदों के जयघोष के साथ यह संकल्प दोहराया कि पुलिस बल सदैव देश और समाज की सुरक्षा के लिए समर्पित रहेगा।
---
???? विशेष आकर्षण:
परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस बैंड की भावपूर्ण प्रस्तुति और शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पण का दृश्य उपस्थित जनों के लिए भावनात्मक क्षण बन गया।
✍️ निष्कर्ष:
पुलिस शहीद दिवस केवल एक रस्म नहीं, बल्कि उन अमर शहीदों के प्रति राष्ट्र का आभार है जिन्होंने अपनी जान देकर समाज में अमन और सुरक्षा कायम रखी।
वाईट एसपी अमन सिंह राठौड़

