सांवरिया सेठ फाउंडेशन ने बच्चों के साथ मनाई दिवाली, बाँटी खुशियाँ और मुस्कानें
राजेश धाकड़
इंदौर। इस वर्ष दिवाली के पावन अवसर पर सांवरिया सेठ फाउंडेशन की पूरी टीम ने समाजसेवा का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। फाउंडेशन के सदस्यों ने मिलकर निर्धन और जरूरतमंद बच्चों के बीच जाकर उनके साथ दिवाली का त्योहार मनाया।
टीम ने बच्चों को पटाखे, मिठाइयाँ, दीये और उपहार वितरित किए। इस अवसर पर बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखते ही बनता था। पूरे वातावरण में उल्लास और अपनापन झलक रहा था।
संस्था के संस्थापक जयु दवाने ने कहा कि “दिवाली का सच्चा अर्थ केवल अपने घर को रोशन करना नहीं, बल्कि किसी और के जीवन में भी उजाला फैलाना है। भगवान से यही प्रार्थना है कि इस वर्ष हर घर में दीपक जले, हर मन में आनंद और हर चेहरे पर मुस्कान हो।”
उन्होंने आगे कहा कि सांवरिया सेठ फाउंडेशन सदैव समाज सेवा और मानवता के कार्यों में अग्रसर रहेगा। संस्था की टीम द्वारा गरीब और बेसहारा बच्चों के लिए समय-समय पर सहयोगात्मक कार्य किए जाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों के साथ सामूहिक रूप से दीप जलाकर “सबका उजाला सबके साथ” का संदेश दिया गया।
सांवरिया सेठ फाउंडेशन – सेवा, संस्कार और सद्भाव का प्रतीक।

