तपती गर्मीः भीषण गर्मी में शिवपुरी की नगर पालिका की ओर से प्याऊ की व्यवस्था नदारद
ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी
शिवपुरी । मौसम में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। दिन भर पेयजल की जरूरत लोगों को पड़ रही है। ऐसे में शहर के अलग-अलग हिस्सों में पानी की जरूरत महसूस की जा रही है। पूर्व के वर्षों में नगर पालिका द्वारा कई प्रमुख स्थानों पर प्याऊ खोला जाता था, जहां पर लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध कराया जाता था।
इस वर्ष अब तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे पानी खरीद कर लोग पी रहे हैं या फिर हैंडपंपों व अन्य स्त्रोतों के माध्यम से प्यास बुझा रहे हैं। नगर पालिका ने इस वर्ष कोई व्यवस्था प्याऊ की नहीं की है, जबकि कई संगठनों की ओर से मांग भी उठाई गई है कि शहर के प्रमुख स्थानों पर पीने के पानी का इंतजाम किया जाए। और वही कई संगठनों की ओर से ठंडा पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई है वही दूसरी ओर नगर पालिका के आल्हा अधिकारी हाथ खींचते नजर आ रहे हैं शिवपुरी शहर में नगर पालिका का नहीं है ध्यान भीषण गर्मी में कहीं भी प्याऊ की व्यवस्था नहीं किया गया है। जिससे बाजार में खरीदारी करने आये हर वर्ग के व्यक्तियों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बीते दिनों से शिवपुरी में दिन में औसतन तापमान तेज होता जा रहा है।
इस में शादी का सीजन भी जोरों पर है। लोग दिन व दोपहर में बच्चों संग अपने-अपने घर जा रहे हैं। चिलचिलाती धूप में भी साग-सब्जी व फल फूल से लेकर कपड़े, बर्तन आदि खरीदने को मजबूर हैं। भीषण गर्मी के इस दौर में पेयजल की महती आवश्यकता है। प्याऊ के अभाव में लोगों को बाजार से पानी खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही थी। पिछले वर्षों में प्याऊ की व्यवस्था मार्च का महीना शुरू होते ही हो जाती थी।