एसडीएम ने वकीलों से माफी मांगी

  • Share on :

मोहम्मद आसिफ रिपोर्ट लखनऊ
लखनऊ । लखनऊ मे सरोजनी नगर तहसील में एसडीएम और वकीलों के बीच चल रहा विवाद बुधवार को समाप्त हो गया।
एसडीएम सचिन वर्मा ने घटनास्थल पर जाकर वकीलों से माफी मांगी।
विवाद 19 मार्च को शुरू हुआ। सरोजनी नगर तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र यादव के साथ एक मामले की सुनवाई के दौरान एसडीएम ने कथित तौर पर अभद्रता की थी।
वकीलों ने एसडीएम पर मुकदमे में नुकसान पहुंचाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था।
वकीलों ने एडीएम और एसडीएम की मित्रता का हवाला देकर किसी अन्य अधिकारी से जांच करने की मांग की।
वकील 21 मार्च से लगातार धरने पर थे एसडीएम सचिन वर्मा ने बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी गलती स्वीकारी।
संगठन के अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह चौहान ने जिलाधिकारी से शिकायत की।
 जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त एवं राजस्व  राकेश सिंह को जांच सैंपी।
उन्होंने कहा कि वह उस समय किसी काम को लेकर परेशान थे।भविष्य में ऐसी घटना नहीं होगी।
 इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह चौहान,महामंत्री राजेंद्र यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सिंह चौहान समेत कई वकील मौजूद थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper