जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने नए आतंकवादी समूह का किया भंडाफोड़
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सीआईके (काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर) ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. सीआईके ने कश्मीर में नए आतंकवादी समूह 'तहरीक लबैक या मुस्लिम' (Tehreek Labaik Ya Muslim) के भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.
22 अक्टूबर, मंगलवार को काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाया, जिसमें सुरक्षाबलों द्वारा श्रीनगर, गांदरबल, बांदीपोरा, कुलगाम, बडगाम, अनंतनाग और पुलवामा सहित कई जिलों में छापेमारी की गई.
ऑपरेशन के दौरान नए-नए बने आतंकवादी संगठन 'तहरीक लबैक या मुस्लिम' (टीएलएम) के एक भर्ती मॉड्यूल को नष्ट कर दिया गया. यह समूह, जिसे लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा माना जाता है, कथित तौर पर 'बाबा हमास' नाम का एक पाकिस्तानी आतंकवादी हैंडलर ऑपरेट कर रहा था.
साभार आजतक