अमेरिका के राजनीतिक पंडित का सनसनीखेज दावा.... पुतिन की बाइडेन ने रची थी हत्या की साजिश!
वॉशिंगटन। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से ही यहां राजनीति में हलचल मची हुई है। इस बीच अब पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया है। इस दावे के मुताबिक बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जान से मारने की साजिश रची थी। यह दावा किया है टकर कार्लसन ने। अमेरिका की राजनीति में जाना माना नाम रहे दक्षिणपंथी अमेरिकी पंडित टकर कार्लसन ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार पर यह सनसनीखेज आरोप लगाया है कि उन्होंने पुतिन की जान लेने की साजिश रची थी।
फॉक्स न्यूज के पूर्व एंकर ने अपने 'द टकर कार्लसन शो' पॉडकास्ट के सोमवार के एपिसोड में कहा, "बाइडेन सरकार ने पुतिन को मारने की कोशिश की।" उनके गेस्ट अमेरिकी लेखक और पत्रकार मैट ताइब्बी ने उनसे पूछा,"सच में?" इस पर कार्लसन अपने दावे को दोहराते हुए कहते हैं, "हां, हां, उन्होंने ऐसा किया है।" हालांकि कार्लसन ने इस दावे को साबित करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं किए हैं।
करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं जा रहे हैं। हालांकि बाइडेन की तरफ से इन आरोपों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान