मध्यप्रदेश में 491 अंक हासिल कर दसवी रैंक और बड़वानी जिले में टॉप रही

  • Share on :

खरगोन जिले के ग्राम भोईंदा की छात्रा लीना यादव

माता पिता ने मिठाई खिलाकर बेटी के उज्जवल भविष्य की की कामना

शिवकुमार राठौड़ कसरावद

कसरावद.मंगलवार  को जिले में खुशियों का माहौल छा गया। क्योंकि विद्यार्थियों के लिए यह दिन बहुत ही खास रहा विधार्थियो की साल भर की मेहनत के नतीजों ने उनका दिल जीत लिया था।वही मध्यप्रदेश में 491 अंक हासिल कर दसवीं रैंक और बड़वानी जिले में  टॉप रही खरगोन जिले के ग्राम भोंईदा की लीना पिता धर्मेंद्र यादव ने परिवार का नाम रोशन किया है। मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड 10 वीं व 12वीं के आए नतीजों में छात्राओं ने बाजी मारी है वही खरगोन जिले की ग्राम भोंईदा की निवासी लीना पिता धर्मेंद्र यादव ने बड़वानी जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठीकरी से 10 वी की कक्षा में मध्यप्रदेश में दसवीं रैंक हासिल की है और बड़वानी जिले में स्कूल में टॉप रही। स्कूल के स्टाफ ने लीना को मिठाई खिलाकर बधाई दी।साथ ही छात्रा लीना यादव को माता पिता द्वारा मिठाई खिलाकर बधाई दी और माता पिता का आशीर्वाद भी लिया।
वही इस मौके पर ठीकरी नगर के नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुमित जायसवाल व जीतू पाल ने भी मिठाई खिलाकर बधाई दी। वही लीना यादव ने बताया कि यह जो मध्यप्रदेश में 10वीं रैंक और बड़वानी जिले में टॉप आई हूं।इसका पूरा श्रेय मेरे माता पिता और गुरुजनों को जाता है जिनका मुझे पूरा सपोर्ट रहा है में प्रतिदिन ग्राम भोंईदा से ठीकरी बारह किलोमीटर का सफर तय करके स्कूल जाती थी और अपने घर में परिवार का हाथ बटाकर प्रतिदिन तीन से चार घंटे पढ़ाई में व्यतीत करती थी।वही पिता धर्मेंद्र यादव ने बताया की मेरी बेटी ने 500 में 491 अंक हासिल किए जिससे मुझे बहुत खुशी हो रही है मुझे गर्व है मेरी बेटी पर आज उसने अपने खुद के साथ साथ माता पिता परिवार और गांव का नाम भी रोशन किया है में उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper