शिवपुरी पुलिस की बड़ी सफलता — लूट की वारदात में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया माल बरामद

  • Share on :

शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट

शिवपुरी।  शिवपुरी पुलिस ने खनियाधाना क्षेत्र में घटित लूट की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया सोना-चांदी का सामान, कार, मोटरसाइकिल और देशी कट्टा सहित लगभग 7 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है।

थाना खनियाधाना में फरियादी प्रकाशचन्द्र जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30-31 अक्टूबर की रात चार अज्ञात बदमाश घर में घुस आए, उन्हें और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाश सोने-चांदी के जेवर और पूजन सामग्री सहित अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पांच टीमें गठित कीं। एएसपी संजीव मुले के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ व एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, साइबर इनपुट और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की। करीब 100 संदिग्धों

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper