श्रीलीला ने आइटम सॉन्ग Kissik में लटके झटके दिखाकर लोगों को किया दीवाना

  • Share on :

फिल्म पुष्पा 2 में जहां अल्लू अर्जुन ने अपनी पावरपैक्ड परफॉर्मेंस से फैंस के होश उड़ाए हैं. वहीं श्रीलीला ने आइटम सॉन्ग Kissik में लटके झटके दिखाकर लोगों को दीवाना किया हुआ है. उनके सेंसुअश अंदाज ने फैंस को क्रेजी कर रखा है. फिल्म से वो लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अल्लू अर्जुन संग उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. हर कोई श्रीलाला के बारे में और ज्यादा जानना चाहता है. तो चलिए देरी किस बात की है. इस रिपोर्ट में बताते हैं श्रीलीला के बारे में... एक्ट्रेस अमेरिकी मूल की हैं. 14 जून 2001 को डेट्रायट, अमेरिका में उनका जन्म तेलुगू परिवार में हुआ था. बाद में वो अपने पेरेंट्स संग बेंगलुरु मूव हुईं और यहीं पली बढ़ीं. श्रीलीला के पिता सुरपानेनी शुभकर राव एक बिजनेसमैन हैं और मां पेशे से गायनोकॉलोजिस्ट हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति शुभकर राव से अलग होने के बाद उनकी मां ने श्रीलीला को जन्म दिया था.  एक्ट्रेस को बचपन से डांस का शौक था. वो ट्रेन्ड भरतनाट्यम डांसर हैं. बचपन से श्रीलीला अपनी मां की तरह डॉक्टर बनना चाहती थीं.  मगर MBBS की डिग्री के दौरान उन्हें  2017 में पहला एक्टिंग जॉब ऑफर हुआ था. फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस ने मूवी चित्रांगदा से डेब्यू किया था. पर उन्हें फेम मूवी KISS से मिला
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper